Zee Star News
Breaking News
Breaking News

आम आदमी पार्टी के पुष्पेंद्र सिंह चुनाले ने दिया ज्ञापन

विषय,- बांदा जिला चिकित्सालय के एक डॉक्टर हृदेश पटेल द्वारा आए हुए मरीजों को बाहर से दवा लिखने के संबंध में !

महोदया आपको विनम्रता के साथ अवगत कराना है कि जिला अस्पताल के कुछ डाक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर से दवा लिखी जाती है जबकि मरीजों की उक्त बीमारी की दवा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध है ये जानकारी मुझे जब मिली जब मै इसी प्रकरण में जिला चिकित्सालय के सीएमएस महोदय से आज मिला !

जिले के दूरदराज के गांवों से गरीब लोग जिले मै इलाज कराने आते हैं लेकिन यहां दवा होने के बावजूद डाक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर से दवा लिख दी जाती है !

आखिर क्यों ?

ये एक बड़ा प्रश्न है कि या तो जिला चिकित्सालय में पर्याप्त दवा नहीं है या फिर यहां की दवाओं को बेच दिया जाता है ! गरीब मरीज डाक्टरों के इस रवैए से बाहर से दवा लाने को मजबूर हैं;!

महोदया आपसे विनम्र निवेदन है कि इस मामले को संज्ञान में लेकर उक्त डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही करे ताकि भविष्य में कोई भी डॉक्टर जिला चिकित्सालय में दवा होने के बाद भी बाहर के मेडिकल स्टोरों से दवा न लिख सके

Related posts

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा

zeestarnews

अमेरिका पर भड़का पाकिस्तान

zeestarnews

जनपद को मिली एक रैक डी०ए०पी०

zeestarnews

Leave a Comment