Zee Star News
Breaking News
जीवन शैली

गौ रक्षा समिति के नेतृत्व में शंखनाद और उद्घोष के साथ मां केन जल महा आरती

गौ रक्षा समिति के नेतृत्व में शंखनाद और उद्घोष के साथ मां केन जल महा आरती

 

बांदा मंगलवार

 10 जनवरी 2023

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के वरिष्ठ जिला प्रवक्ता श्री भरत बाबू गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते अवगत कराया महेश कुमार प्रजापति जिला अध्यक्ष कि नदियों में गंगा मां को सबसे पवित्र और पूजनीय माना जाता है और यही कारण है कि लोग दूर-दूर से गंगा नदी में स्नान करने हैं जाते हैं माना जाता है कि गंगा नदी में स्नान करने से नशे पर अपनों के सहारे पाप भी भूल जाते हैं गंगा नदी में स्नान करने के तरीके जिस चीज को सबसे अधिक महत्व दिया जाता है वह आरती आरती चाहे जिस नदी की हो आरती को देखने भक्ति भक्ति के रस में सराबोर हो जाता है मां के जल आरती को देखने के लिए शहर से नहीं बल्कि जनपद से लगे गांव से विभक्त आते हैं इसी कड़ी में आज मंगलवार संध्या को केन नदी के सेंटर पर प्रत्येक सप्ताह की भांति घाट में मां केन जल की आरती का भव्य आयोजन किया गया आस्था वालों ने शंखनाद डमरु झांझ मंजीरा और ताली बजा कर आरती की आरती के पश्चात हर हर महादेव के साथ हर हर गंगे जय श्री राम का उद्घोष कर सब के स्वास्थ्य की मंगल की कामना की गई इस अवसर पर जिला प्रमुख व्यापार मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष नगर महामंत्री प्रेम गुप्ता व्यापार मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता

सहित तमाम के जल भक्त मां केन की आरती उतारकर मार्केन जल से आशीर्वाद प्राप्त किया अंत में भक्तों से प्रस्थान करते वक्त जिला अध्यक्ष जी मैं अनुरोध किया कि प्लास्टिक कचरा लोगों की सेहत के साथ-साथ पर्यावरण बिगाड़ रहा है आज बड़ी बड़ी समस्याएं बनकर उभरा है शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र बचा है जो इसे प्रभावित ना हुआ हो आप लोग भी अपने अपने क्षेत्रों में प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु लोगों को जागरूक करें

Related posts

श्री अनुराग पटेल, जिलाधिकारी, बांदा की अध्यक्षता में दिनॉंक 15,16 एवं 17 दिसम्बर 2022 को आयोजित होने वाले पौराणिक मौनी बाबा मेला महोत्सव समिति की बैठक मौनी बाबा धाम परिसर विकासखण्ड बबेरू में सम्पन्न हुई

zeestarnews

किसानों के साथ बबेरू मंडी में जा रही दिनदहाड़े लूट के संबंध में जनसेवक ने शपथ पत्र के माध्यम उपजिलाधिकारी बबेरू से की शिकायत

zeestarnews

जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता मत्स्य विभाग की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत प्राप्त ऑनलाइन

zeestarnews

Leave a Comment