Zee Star News
Breaking News
अन्यज्योतिषमनोरंजन

वर्तमान में शासन द्वारा फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराया जा रहा है। फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं होने से कृषक को पीएम किसान सम्मन निधि की अगली किस्त नहीं मिल पाएगी। इस कारण से जनपद बांदा में सीएससी सेंटर के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री अभियान चलाकर

 

 

वर्तमान में शासन द्वारा फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराया जा रहा है। फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं होने से कृषक को पीएम किसान सम्मन निधि की अगली किस्त नहीं मिल पाएगी। इस कारण से जनपद बांदा में सीएससी सेंटर के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री अभियान चलाकर पंजीकृत करवाई जा रही है।

 

 

 

जनपद में सभी सीएससी सेंटर के द्वारा रात दिन लगकर विभिन्न डिपार्टमेंट के सहयोग से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें राजस्व विभाग के एसडीएम तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, कोटेदार इत्यादि सभी के द्वारा सीएससी सेंटर में किसानों को लाने में सहयोग किया जा रहा है। कतिपय ग्रामों में सीएससी संचालकों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है इसके कारण से कार्य में वांछित प्रगति नहीं आ पा रही है।

 

इस कारण से निम्नलिखित 50 CSC संचालकों की आईडी निरस्त करने हेतु पत्र शासन को प्रेषित कर उनकी सीएससी आईडी निरस्त करवा दी गई है।

 

50 csc संचालको का विवरण निम्नवत है।

 

१-थानेश्वर प्रसाद उर्फ़ बंसन्त कुमार २-नरेंद्र सिंह ३- ओम प्रकास ४- अनिल कुमार ५-राम स्वरुप गिरी ६- गऊ करन ७-दीप नारायण सिंह ८-अमित कुमार ९-निरंजन सिंह १०-मनीष कुमार ११-देव चंद्र १२-संदीप सिंह १३-संत राम अनुरागी १४-संजय कुमार १५-अनिल कुमार अवस्थी १६- धनी राम १७-सौरभ गुप्ता १८-अशोक सिंह पटेल १९-अमोद कुमार वर्मा २०-सुरेंद्र सिंह २१-मथुरा प्रसाद २२-बिन्दा निषाद २३-धर्मेंद्र पटेल २४-रत्नेश कुमार २५-रीता उपाध्याय २६-रामानुज विश्वकर्मा २७-पंकज कुमार २८- अमित कुमार २९-वीरेंद कुमार ३०-मांडवी देवी ३१-राजेश कुमार ३२-अमित ३३-दिनेश प्रताप सिंह ३४-तोरण सिंह ३५-कृष्ण कांत कसौधन ३६-विभाष चंद्र ३७- जगदीश साहू ३८-राघवेंद्र ३९-सचिन सिंह ४०- ब्रजेश कुमार ४१-शैलेन्द्र सिंह ४२-दीपू प्रजापति ४३-अनुरुद्ध कुमार ४४-दीनदयाल ४५-सत्यप्रकाश ४६-गौरव सिंह ४७-राजा बाबू ४८- प्रवीण कुमार ४९- राहुल ५०- गौतम सिंह

Related posts

आज नरैनी के समाधान दिवस माननीय जिलाधिकारी महोदया को सोनू करवरिया विश्व हिन्दू महा संघ गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारा कई समस्यायों को लेकर 4 शिकायती पत्र दिया गया

zeestarnews

आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाॅदा श्री अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई

zeestarnews

संचारी रोग नियंत्रण अभियान-जनपद बांदा

zeestarnews

Leave a Comment