Zee Star News
Breaking News
वातावरण

मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य द्वारा अस्थाई गौशाला भूरेडी , विकासखंड बड़ोखर खुर्द का आकस्मिक निरीक्षण किया गया..

आज दिनांक 2 दिसंबर 22 को मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य द्वारा अस्थाई गौशाला भूरेडी , विकासखंड बड़ोखर खुर्द का आकस्मिक निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के समय दो केयरटेकर उपस्थित मिले.. गौशाला में गोबर उठाने का कार्य किया जा रहा था मौके पर भूसे का स्टाफ नहीं पाया गया|

 केवल दो ट्राली पुआल पाया गया ,जो पशुओं को खिलाया जा रहा था .. गौशाला में पुआल स्टॉक में रखने की भी व्यवस्था नहीं है … प्रतिदिन पुआल की ट्राली आकर के पुआल उतारती है| 1 सप्ताह पूर्व तक मूंगफली का भूसा मिल जाता था किंतु अब मूंगफली का भूसा भी नहीं पाया गया| पशुओं के पीने के लिए समरसेबल नया स्थापित किया गया है| पानी की टंकी साफ पाई गई | एक स्थाई ट्रेन सेट बनाया गया है जिसकी लंबाई 25 मीटर और चौड़ाई 28 मीटर है| इसके अतिरिक्त 100 फीट लंबा 14 फीट चौड़ा अस्थाई सैड भी पन्नी से बनाया गया है| गौशाला में तार की फेंसिंग है |इस गौशाला में 370 गोवंश संरक्षित हैं जिसमें से 271 पशुओं का टीकाकरण कराया गया है शेष का टीकाकरण कराने के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तत्काल व्यवस्था कराएं| 3 पशु अस्वस्थ पाए गए जिन को इलाज के लिए अलग बड़ा बनाकर रखने के निर्देश दिए गए |गौशाला में गोवंश के बच्चों को संरक्षित करने के लिए अलग वाला नहीं बनाया गया है| जिस की आवश्यकता है| मौके पर कोई भी अभिलेख नहीं पाया गया है | प्रकाश व्यवस्था के लिए सौर ऊर्जा के तीन संयंत्र नए स्थापित किए गए हैं|

Related posts

तालाब खेत योजना को मिलेगा बढ़ावा इस योजना की कमान खुद मंडला अध्यक्ष ने संभाली सभी जिलों के भूमि संरक्षण अधिकारियों को दिए निर्देश

zeestarnews

बाराबंकी में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे: एक महिला सहित तीन लोग हुए घायल, रास्ते को लेकर हुई थी मारपीट

cradmin

ग्रेनो प्राधिकरण में विजिलेंस सेल को किया गया अलर्ट: प्राधिकरण का कोई कर्मचारी करे परेशान करे तो करें कॉल ,शिकायत के लिए ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर जारी

cradmin

Leave a Comment