बांदा आपको बताते चलें पिछले काफी दिनों से चर्चित दीपक उत्पीड़न कांड चल रहा है जिसमें सुनियोजित तरीके से दीपक गुप्ता को टारगेट किया जा रहा है दीपक गुप्ता एक व्यवसाई भी है व एक पत्रकार भी है परंतु विकास प्राधिकरण के सचिव व एक जेई द्वारा मनगढ़ंत कहानी बनाकर के जहां दीपक गुप्ता की कोई जमीन है ही नहीं वहां भी जमीन साबित करके बगैर तथ्य हीन तरीके से भूमाफिया बनाने का खड़ यंत्र लगातार चल रहा है जिसका पर्दाफाश दीपक गुप्ता ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर चुके इसके बाद भी पूर्व विधायक के बेटे के कहने में लगातार दीपक गुप्ता का उत्पीड़न किया जा रहा है उच्च अधिकारियों से दीपक गुप्ता ने गुहार लगाई है की मुझे भूमाफिया बनाने की जो साजिश चल रही है उसको ना काम करें चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर से फरियाद लगाई है और साथ भी आग्रह किया है कि पूर्व विधायक के बेटे गोलू शिवहरे व विकास प्राधिकरण के सचिव जो वर्तमान में एडीएम वित्त को कार्यभार दिया गया है इनके रिश्तो की जांच होनी चाहिए और मोबाइल डाटा भी खागाला जाना चाहिए जिससे यह साबित हो सके वर्ष में कितनी बार किस तरह वार्ता की जा रही थी और अगर किसी प्राधिकरण के सचिव और किसी समाज के व्यक्ति के कितने गहरे रिश्ते से जो समाज को नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई कैसे हो पाएगी आम आदमी का विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार उत्पीड़न जो चल रहा है नक्शे और अवैध प्लाटिंग के जरिए जो लगातार वसूली हो रही है उस वसूली से कैसे निजात आम आदमी को मिलेगी दीपक गुप्ता ने आवाज उठा दी जबकि बहुत सारे ऐसे रियल स्टेट का काम करने वाले लोग हैं जो लगातार उत्पीड़ित हो रहे हैं परंतु बिजनेस खराब ना हो जाए इस बात को लेकर मौन धारण किए हुए और लगातार अपना उत्पीड़न करवा रहे हैं परंतु दीपक गुप्ता ने आवाज उठा दी तो उसका खामियाजा उसे भुगताने के लिएं फर्जी मुकदमे व भू माफिया जैसी कार्रवाई करने में आमादा विकास प्राधिकरण के सचिव से रक्षा की जाए व भू माफिया जैसी कार्रवाई से बचाया जाए अब देखना यह है की दीपक गुप्ता की फरियाद सुनी जाती है उच्च अधिकारी द्वारा या अनसुना करके प्राधिकरण में चल रहा खेल कामयाब हो जाएगा क्या दीपक गुप्ता को न्याय मिल पाएगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा पर जो भी होगा हम लगातार आपको दिखाते रहेंगे सच आपके सामने लाते रहेंगे