Zee Star News
Breaking News
अन्यज्योतिषमनोरंजन

जिलाधिकारी बाँदा श्रीमती जे0रीभा ने आज खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय कमासिन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया

 

बाँदा, 06 फरवरी, 2025-

 

  जिलाधिकारी बाँदा श्रीमती जे0रीभा ने आज खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय कमासिन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।

 

उन्होंने सर्वप्रथम खण्ड विकास कार्यालय में निरीक्षण करते हुए मनरेगा सेल, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास की जीओ टैगिंग कार्य, पंचायतों में किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी से जानकारी प्राप्त करते हुए माॅडल ग्राम पंचायतों सहित अन्य ग्राम पंचायतों में प्राप्त धनराशि से कार्यों को कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माणाधीन आरआरसी सेन्टरों के निर्माण को शीघ्र पूर्ण कराये जाने तथा सोकपिट, हैण्डपम्प, तालाब, नाली, खडन्जा, शौचालय आदि के कार्यों से संतृप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने मनरेगा के कार्यों के अन्तर्गत श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराये जाने तथा फैमिली आईडी के कार्य को कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माणाधीन दो आंगनबाडी केन्द्र राघवपुर एवं तिलौसा को निर्माण कार्य डेढ माह में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एनआरएलएम समूहों को लक्ष्य के अनुरूप गठन कर के्रडिट लिंकेज कराये जाने तथा बैंको से समन्वय करने के निर्देश दिये। सभागार के टूटे शीशे को ठीक कराये जाने एवं पंचायत सहायकों के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी श्री ओम प्रकाश द्विवेदी सहित एडीओ पंचायत एवं सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

  इसके उपरान्त उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कमासिन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी चिकित्सकों एवं स्टाफ को ड्यूटी समय में उपस्थित रहने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा वितरण कक्ष, पैथाॅलाजी कक्ष, इमरजेन्सी वार्ड, वाह्य रोग, पंजीकरण केन्द्र, आयुष्मान केन्द्र का निरीक्षण करते हुए आज कितनी गर्भवती महिलाओं की ब्लड की जांच की गयी है तथा एचआरपी रजिस्टर को चेक करते हुए निर्देश दिये कि सभी का एमएचसी कार्ड बनाते हुए उनकी पूरी रिपोर्ट रजिस्टर में अंकित की जाए। निरीक्षण के दौरान नर्स जया देवी, रंजीत गुप्ता अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने आरबीएसके टीमों द्वारा विद्यालय के बच्चों एवं आंगनबाडी के बच्चों का नियमित रूप से परीक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने आयुष्मान के लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु जागरूक किये जाने तथा साफ-सफाई विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी बच्चों का आशा एवं एएनएम के द्वारा टीकाकरण व गर्भवती महिलाओं की जांच सम्बन्धी कार्य की समीक्षा करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारी को दिये। निरीक्षण के दौरान चिकित्सकगण एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

 

Related posts

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाँदा 

zeestarnews

क्षेत्र वासियों को तथा देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

zeestarnews

सिक्किम हादसे में शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की 

zeestarnews

Leave a Comment