बाँदा, 23 अप्रैल, 2025-
जिलाधिकारी बाँदा श्रीमती जे०रीभा के द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति की समीक्षा बैठक कल दिनांक 24 अप्रैल, 2025 को समय प्रातः 10:00 बजे विकास भवन सभागार बाँदा में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति द्वारा विगत तीन वर्षों में दिये गये वित्तीय एवं प्रशासकीय आय-व्यय से सम्बन्धित एवं कार्यवाही की अद्यतन स्थिति एवं योजनाओं पर आवंटित बजट के अभिलेखीय / मूलपत्रों का निरीक्षण उक्त समिति द्वारा बैठक में किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित पिछले तीन वित्तीय वर्षों में संचालित योजनाओं में आवंटित बजट के सापेक्ष्य व्यय आदि की प्रगति का विवरण लेकर साक्ष्यों सहित बैठक में उपस्थित रहेंगे।
I