दिनांक 23 अप्रैल 2025
महिला नेतृत्व को नई उड़ानः बांदा में राष्ट्रीय महिला आयोग की ‘She is a Changemaker’ कार्यशाला का भव्य आयोजन राष्ट्रीय महिला आयोग, भारत सरकार द्वारा “She is a Changemaker” कार्यक्रम के तहत 24 अप्रैल 2025 को बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्व विद्यालय बांदा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला मे चित्रकूट संभाग के चारों जनपद – चित्रकूट, बांदा, महोबा और हमीरपुर के पंचायती राज संस्थाओं एवं शहरी स्थानीय निकायों की निर्वाचित महिला प्रतिनिधि प्रतिभाग ले रही है। इस श्रृंखला की द्वितीयकार्यशाला का उद्घाटन राष्ट्रीय महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर करेंगी।