Zee Star News
Breaking News
देश-विदेश

दीपक गुप्ता को भारत गौरव सम्मान से गया नवाजा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दिया सम्मान

बांदा आपको बताते चलें कि दीपक गुप्ता रियल स्टेट ब्यापारी शांति कांट्रेशन के प्रोपराइटर दीपक गुप्ता को लखनऊ में भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया यह बांदा के लिए गौरव की बात है कि बांदा का कोई लाल अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है यह सम्मान इनके अच्छे कार्य को लेकर के दिया गया है

वहीं दूसरी तरफ बांदा में कुछ अधिकारी व नेता दीपक गुप्ता को भू माफिया जिला बदर अपराधिक इतिहास बनाने में लगे जबकि वही प्रदेश के उप मुखिया बृजेश पाठक उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है अब देखना यह है आने वाले वक्त में क्या साजिशकर्ता अपने साजिश में कामयाब हो जाते हैं और दीपक गुप्ता को भू माफिया अपराधी बना पाते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बता सकता है परंतु जिस तरह से साजिश की जा रही है वह स्थिति संदेहास्पद है परंतु जिस तरह दीपक गुप्ता को लखनऊ में सम्मानित किया गया है विरोधियों को दिक्कत जरूर हुई होगी

Related posts

IIT के 55 वें दीक्षांत में उत्साहित दिखे स्डूडेन्ट्स: कानपुर के दो स्टूडेंट्स को किया गया सम्मानित, 51 श्रेणियों में दिए गए अवार्ड और मेडल, 21 को उत्कृष्ट पीएचडी थीसिस अवार्ड भी दिए

cradmin

रामपुर में जरी और पैचवर्क का प्रशिक्षण शुरू: एमपी सिंह बोले- एक जनपद एक उत्पाद योजना से अपने हुनर को दें नई उड़ान

cradmin

कुशीनगर के पड़रौना में 30 जून को लगेगा रोजगार मेला: 18 से 35 साल के बीच में होनी चाहिए अभ्यर्थियों की उम्र

cradmin

Leave a Comment