Zee Star News
Breaking News
Breaking News

मजदूर की नहीं मिल रही मजदूरी आने को मजबूर हुआ जिलाधिकारी कार्यालय जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी से लगाई गुहार दिला दो मजदूरी सरकार

बांदा आपको बताते चलें कि कल एक मजदूर नत्थू पुत्र धुनु गुप्ता मैं गोलू से हरे के ऊपर आरोप लगाया है कि इन्होंने अपने घर में रंग रोगन पेंट का काम करवा लिया है जो मजदूर हमने लगाए थे उन्हें हमने खुद ही मजदूरी दी है उन्होंने पर मजदूरी मांगने के बाद भी मजदूरी नहीं दे रहे हैं हमारा सामान भी रख लिया है वह सामान भी नहीं दे रहे कई बार हम गए परंतु हमें वापस कर देते हैं और टालमटोल करते रहते हैं बताया कि कुल मजदूरी 47000 रुपए होती है और अभी तक हमें जो मजदूरी मिली है महज ₹75 00मिली है₹40000 आज भी अभी हमारा बकाया है मजदूर ने जिलाधिकारी कार्यालय में गुहार लगाई है तू मेरी मजदूरी दिलाने की कृपा की जाए जिन मजदूरों को मैंने लगाया था उनको मैंने मजदूरी अपने पास से दी है 22 उनका काम किया है फिर भी हमारा भुगतान नहीं किया जा रहा अतः महोदय से निवेदन है कि हमारा भुगतान कराने की कृपा करें अन्यथा की दृष्टि में हमें धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा

Related posts

Test Post With Video

cradmin

https://youtu.be/O49lUNwVIuA

zeestarnews

नेता और अधिकारियो का गंदा खेल दीपक ने एक-एक कर खोली पोल

zeestarnews

Leave a Comment