बांदा आपको बताते चलें कि कल एक मजदूर नत्थू पुत्र धुनु गुप्ता मैं गोलू से हरे के ऊपर आरोप लगाया है कि इन्होंने अपने घर में रंग रोगन पेंट का काम करवा लिया है जो मजदूर हमने लगाए थे उन्हें हमने खुद ही मजदूरी दी है उन्होंने पर मजदूरी मांगने के बाद भी मजदूरी नहीं दे रहे हैं हमारा सामान भी रख लिया है वह सामान भी नहीं दे रहे कई बार हम गए परंतु हमें वापस कर देते हैं और टालमटोल करते रहते हैं बताया कि कुल मजदूरी 47000 रुपए होती है और अभी तक हमें जो मजदूरी मिली है महज ₹75 00मिली है₹40000 आज भी अभी हमारा बकाया है मजदूर ने जिलाधिकारी कार्यालय में गुहार लगाई है तू मेरी मजदूरी दिलाने की कृपा की जाए जिन मजदूरों को मैंने लगाया था उनको मैंने मजदूरी अपने पास से दी है 22 उनका काम किया है फिर भी हमारा भुगतान नहीं किया जा रहा अतः महोदय से निवेदन है कि हमारा भुगतान कराने की कृपा करें अन्यथा की दृष्टि में हमें धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा