Zee Star News
Breaking News
स्वास्थ्य और फिटनेस

बच्चों व युवाओं को स्वस्थ्य रखने के लिए 10 से 14 फरवरी 2025 तक राष्ट्रीय कृमि दिवस अभियान मॉपअप कार्यक्रम

 

 

बच्चों व युवाओं को स्वस्थ्य रखने के लिए 10 से 14 फरवरी 2025 तक राष्ट्रीय कृमि दिवस अभियान मॉपअप कार्यक्रम

 

मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र सं० एस०पी०एम०यू०/ किशोर स्वास्थ्य / एन०डी०डी०/09/2024-25/6588-2, दिनाँक 06.01.2025 के क्रम में आज दिनांक 14.02.2025 को अटल आवासीय विधालय, अछरौड, बाँदा में श्री अजीत कुमार, मण्डलायुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा तथा श्रीमती जे० रीभा, जिलाधिकारी बाँदा के कर कमलों द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एन०डी०डी०) कार्यक्रम के मॉपअप दिवस का उद्घाटन किया गया। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा सभी बच्चों को प्रत्येक कार्य तन्मयता एवं एकाग्रचित होकर करने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही बच्चों को साफ सफाई का ध्यान रखते हुए पौष्टिक भोजन खाने हेतु प्रेरित किया गया। मण्डलायुक्त महोदय तथा जिलाधिकारी महोदया द्वारा बच्चों को एल्बेण्डाजोल 400 एम०जी० टैबलेट खिलाई गयी।

 

इस कार्यक्रम मे विद्यालय की प्रबन्ध समिति की ओर से प्रधानाचार्य, शिक्षकगण तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० अजय कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी-आर०सी०एच०, डा० आर०एन०प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० विजय शंकर केशरवानी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा० साहब हुसैन, डा० उपासना खरे, मनीष मिश्रा, फार्मासिस्ट आर०बी०एस०के० टीम अर्बन क्षेत्र, कुशल यादव, डी०पी०एम०, एन०एच०एम०, वीरेन्द्र प्रताप, डी०ई०आई०सी० मैनेजर आदि उपस्थित रहे।

 

न०डी०डी० कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समाजसेवियों एवं समस्त नगरिकों से अपील की गयी है, कि सभी लक्षित बच्चों को राष्ट्रीय कृमि दिवस पर एल्बेंडाजॉल की दवा खिलाने में सहयोग प्रदान करें। ताकि देश के भविष्य नौनिहाल बच्चों एवं युवाओं को स्वस्थ्य एवं सुरक्षित रखा जा सके।

Related posts

रैपिड रेल प्रोजेक्ट में नौकरी का मौका: गाजियाबाद में एक जुलाई को रोजगार मेला, ITI और बीटेक छात्र कर सकते हैं आवेदन

cradmin

एटा में साधु को इलाज न मिलने का मामला: स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल काॅलेज से आज शाम तक मांगी रिपोर्ट, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

cradmin

बाराबंकी में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे: एक महिला सहित तीन लोग हुए घायल, रास्ते को लेकर हुई थी मारपीट

cradmin

Leave a Comment