Zee Star News
Breaking News
Breaking News

जिलाधिकारी के निर्देशन में फिर चला अतिक्रमण पर चाबुक

 

फिर गरजा बुलडोजर ढहाया गया अतिक्रमण

 

 

 

दिनांक 10.03.2025 को जिलाधिकारी के निर्देशन मे नगर मजिस्ट्रेट श्री संदीप केला नें प्रभारी अधिकारी नगर पालिका पालिका परिषद श्री रजत वर्मा तथा पुलिस बल के साथ मिलकर नगर के मुख्य सार्वजनिक स्थानों तहसील के पास से लेकर रोडवेज तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सड़क में फैलाए दुकानदारों के टीन-टप्पर व डिब्बो ‘को बुलडोजर द्वारा ध्वस्थ किया गया और रजत वर्मा नें सख्त हिदायत देते हुए कहा की मानकों के अनुरूप अपना कार्य करें अगली बार अतिक्रमण किया तो भारी जुर्माना के साथ उनकी बिजनेश प्रापर्टी पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

 

नगर मजिस्ट्रेट श्री संदीप केला ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलता जाएगा और अवैध तरीके से रोड में अतिक्रमण करते हुए पाए गए तो उनके ऊपर भारी जुर्माना के साथ उनके बिजनेस प्रॉपर्टी पर ध्वस्तीकरण की कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

 

इस अभियान में पुलिस प्रशासन अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बांदा एवं खाद्य एवं सफाई निरीक्षक हेमन्त प्रसाद, राजस्व पर्यवेक्षक रामजस सिंह, नवल बाबू, गौरव सहित नगर पालिका परिषद बांदा के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

Related posts

पुलिस अधीक्षक बांदा के यहां अरविंद वर्मा ने लगाई फरियाद मुझे दबंगों से बचा लो सरकार

zeestarnews

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बॉदा

zeestarnews

दीपक गुप्ता ने एक बार पुनः जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया मेरे खिलाफ साजिश से फर्जी मुकदमे में फंसाने की है तैयारी

zeestarnews

Leave a Comment