*करंट से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुःख का पहाड़*
बांदा जिले के नरैनी तहसील के ग्राम नौगवां में एक दुःखद घटना घटित हुई। 40 वर्षीय मुकेश नामक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मुकेश हैदराबाद में स्टोन पोलिश का काम करता था।
*मौत की वजह*
मुकेश शनिवार शाम को अपने काम से किराये के कमरे की ओर पैदल लौट रहा था। इसी दौरान काँटेदान रोड मैराल देव पल्ली पुलिस स्टेशन के पास सड़क पर पड़े एक तार पर उसका पैर पड़ गया, जिसमें करंट था। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुकेश की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया आज रविवार को मुकेश का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गाँव नौगवां मे होगा।
*परिवार की स्थिति*
मुकेश की मौत से उसके परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। उसके परिवार में पत्नी रेखा और 10 साल का बेटा प्रशांत है। रेखा का रो-रोकर बुरा हाल है। मुकेश के परिवार में उसके माता-पिता और दो भाई-बहन भी हैं, जिनकी पहले ही शादी हो चुकी है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि मुकेश बहुत ही मेहनती और ईमानदार व्यक्ति था।
*आर्थिक स्थिति*
मुकेश अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत से परिवार की आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ेगा। परिवार को अब अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। मुकेश की पत्नी रेखा ने बताया कि अब उनके परिवार का क्या होगा, यह सोचकर वह बहुत परेशान हैं।
*मुकेश के परिवार को न्याय की अपील*
मुकेश के परिवार ने प्रशासन से न्याय की अपील की है। परिवार चाहता है कि इस घटना की जांच की जाए और दोषियों को सजा दी जाए। परिवार के सदस्यों ने बताया कि यदि समय पर बिजली विभाग ने अपनी जिम्मेदारी निभाई होती तो शायद मुकेश की जान बच सकती थी।
*शोक संवेदना*
मुकेश की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। गांव के लोगों ने बताया कि मुकेश एक अच्छा इंसान था और उसकी मौत से पूरे गांव को गहरा सदमा लगा है।
*प्रशासन की भूमिका*
इस घटना के बाद प्रशासन की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो जाती है। प्रशासन को चाहिए कि वह इस घटना की जांच करे और दोषियों को सजा दिलाए। साथ ही, प्रशासन को चाहिए कि वह मुकेश के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनकी मदद करे।
*निष्कर्ष*