चुनाव का पर्व — दिनांक 20 नवंबर 2024
विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम मे विशेष अभियान की तिथियां दिनांक 23 एवं 24 नवंबर, 2024 को अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराये l
जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी बांदा ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियत कार्यक्रम के अनुसार जनपद के अंतर्गत आने वाली समस्त विधानसभा यथा 232-तिववारी 233-बबेरू, 234-नरैनी, 235-बांदा, में अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 29.10.2024 को समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों एवं पदाभिहीत स्थलो(मतदान केन्द्रों) में करा दिया गया है। अर्हता दिनांक 01.01 2025 को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 2910.2024 से 28.11.2024 के मध्य आगामी तिथियां 23 नवम्बर व 24 नवंबर , 2024 अपने आवेदन दे सकते हैं।
उन्होंने सभी अर्ह नागरिकों से अपील की है कि कृपया विशेष अभियान की तिथियों में अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाता सूची का निरीक्षण कर सकते है। यदि किसी अर्ह मतदाता जो. 01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का हो परन्तु उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज न हो तो वह प्रारूप 6 मैं अपना आवेदन संबंधित पदाभिहित स्थल पर नियुक्त पदाभिहीत आफिसर/बूथ लेविल अधिकारी के समक्ष अथवा संबंधित क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय/ मतदाता पंजीकरण केन्द्र में प्रस्तुत कर सकता है। इसी प्रकार किसी भी सम्मिलित नाम के विरुद्ध कोई आपत्ति हो तो प्रारूप-7 पर आवेदन दिये जा सकते है यदि किसी मतदाता के नाम में सम्बन्धित किसी प्रविष्टि में कोई त्रुटि हो तो उसे शुद्ध कराने या स्थान परिवर्तन हेतु प्रारूप-8 में आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। आवेदन के प्रारूप, सम्बन्धित तहसीलदार के कार्यालय एवं समस्त पदाभिही स्थलों पर नियुक्त पदाभीहीत अधिकारी / बी०एल०ओ० तथा जिला निर्वाचन कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। निम्नानुसार ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाकर भी आवेदन किये जा सके हैं।
1-वेब साइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर. Search Your Name Electoral Roll बटन क्लिक करके मतदाताओं द्वारा अपने से संबंधित विवरण की पुष्टि की जा सकती है।
2-मतदाता https://ceouttarpradesh .nic.in एवंhttps:/voters.eci.gov.in पर भी अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं।
3-अपने मोबाइल में Voter Help Line app डाउनलोड करके भी उक्त सेवायें प्राप्त की जा सकती है