Zee Star News
Breaking News
Breaking News

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग चित्रकूट की उप निर्देशक चित्रकूट धाम मंडल बांदा श्री राज बहादुर सिंह ने बताया कि सभी दिव्यांग जनों कुष्ठ  अवस्था पेंशन मिल रही है

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग चित्रकूट की उप निर्देशक चित्रकूट धाम मंडल बांदा श्री राज बहादुर सिंह ने बताया कि सभी दिव्यांग जनों कुष्ठ  अवस्था पेंशन मिल रही है

 

 

दिनांक 21 जनवरी 2023

उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग चित्रकूट धाम मंडल बांदा श्री राज बहादुर सिंह ने बताया है कि चित्रकूटधाम मण्डल के अन्तर्गत आने वाले समस्त जनपद (बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर एवं महोबा) में निवासरत् दिव्यांगजन जिनको दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त हो रही है वे अपने आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक के साथ मोबाईल नम्बर लेकर अपने जनपद के दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमाकर आधार प्रमाणीकरण कराने का कष्ट करें। आधार प्रमाणीकरण न कराये जाने की स्थित में शासन द्वारा दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन दिया जाना सम्भव नहीं होगा। जनपद बांदा में 1564, चित्रकूट में-967, हमीरपुर में – 1358 एवं महोबा में- 865 ऐसे दिव्यांगजन हैं जिन्होनें अभी तक अपना आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है।

अतः जनपद बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर एवं महोबा में निवासरत् दिव्यांगजनों से अनुरोध है कि वे अपना मोबाईल नम्बर, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति लेकर अपने जनपद के दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में जमाकर आधार प्रमाणीकरण अवश्य करायें।

 

Related posts

गोवंश का हाल बेहाल नहीं है कोई खेवनहार व्यवस्थाओं में क्या गोवंश का हो जाएगा विनाश

zeestarnews

पूर्वी चंपारण. बिहार में जहरीली शराबकांड का मामला

zeestarnews

बालिका से दुष्कर्म व हत्या में आरोपित को सुनाई सजाए मौत, 2.70 लाख जुर्माना

zeestarnews

Leave a Comment