*ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद बांदा के बिसंडा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कैरी के मजरा ऊसरा पुरवा के प्राथमिक विद्यालय के टीचर राजेंद्र सिंह ने गुरु शिष्य की मर्यादाओं को किया तार तार अबोध बालिकाओं के साथ काफी दिनों से अपने कार्यालय के कक्ष में बच्चियों को बुलाकर कोमल अंगों से करता था खेल साथ इस बात को किसी से बताने पर जान से मारने की देता था धमकी आज मजबूर होकर डरी सहमी हुई बच्चियों ने परिजनों से आप बीती बीती बताई तो परिजन पहुंचे विद्यालय मौका देख कर शिक्षक राजेंद्र सिंह छुट्टी के पहले ही विद्यालय से भाग गया वही पोस्टिंग महिला शिक्षक निधि जी ने भी ऐसे दुष्ट शिक्षक से भयभीत होकर अधिकारियों से अपनी इज्जत व जान बचाने की रो रोकर मांग की ग्रामीणों ने तत्काल समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक को ऐसी हरकतों की जानकारी दी तभी जनसेवक ने खण्ड शिक्षा अधिकारी बिसंडा किशन मिश्रा सहित पुलिस प्रशासन व जिलाधिकारी महोदया बांदा को जरिए मोबाईल सूचना देकर दंडात्मक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है*