Zee Star News
Breaking News
अन्य

राष्ट्रीय अध्यक्ष सवर्णआर्मी केअनुमोदन पर पदाधिकारियों का चयन कर सौंपी जिम्मेदारी

*राष्ट्रीय अध्यक्ष सवर्णआर्मी केअनुमोदन पर पदाधिकारियों का चयन कर सौंपी जिम्मेदारी–*

 

बांदा–आपको बतादें की राष्ट्रीय अध्यक्ष सवर्णआर्मी श्री सर्वेश पाण्डेय के कुशल निर्देशन में वर्तमान में सवर्णआर्मी का कारवां लगातार आगे बढ़ता जा रहा है उनके अनुमोदन एवं जिलाध्यक्ष बांदा सवर्णआर्मी श्री आर०के०द्विवेदी(एडवोकेट) की लगनशीलता से आज पुनः जिला कमेटी का चयन करते हुये श्री सीरजध्वज तिवारी निवासी ग्राम जसपुरा(पैलानी)को जिला उपाध्यक्ष, समाजसेवी एवं पत्रकार श्री शुभम् कुमार द्विवेदी को जिला मंत्री तथा समाजसेवी, पत्रकार श्री सुशील कुमार मिश्रा निवासी ग्राम पुकारी (नरैनी) को इस संगठन का मीडिया प्रभारी बनाते हुये संगठन को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपते हुये हार्दिक शुभकामनायें दी और उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से अपील करते हुये कहा की मुझे आप सभी से पूर्ण आशा ही नहीं अपितु पूरा विश्वास है कि आप सभीअपने दायित्व का भली भांति निर्वहन करेंगे एवं संगठन व समाज को मजबूती प्रदान करने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करेंगे!

Related posts

संगठन महापर्व पंडित दीनदयाल की जयंती पर विशेष सदस्यता महा अभियान

zeestarnews

जिलाधिकारी श्री नगेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित किए जाने वाले “स्वच्छता की सेवा” कार्यक्रम के आयोजित किए जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई

zeestarnews

भीमराव अंबेडकर जी की महापरिनिर्वाण दिवस एवं पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सर्वप्रथम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए

zeestarnews

Leave a Comment