Zee Star News
Breaking News
देश-विदेश

न्यायालय के आदेश पर कोको कोला कंपनी के अधिकारी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

न्यायालय के आदेश पर कोको कोला कंपनी के अधिकारी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत*

बांदा -कोका कोला के लिम्का कोल्डिंग की बोतले में मांस के टुकड़े मिले जो छिपकली के बताए जा रहे हैं कोल्डिंग पीते ही युवक को उल्टी होने लगी और बेहोश हो गया कोर्ट के आदेश पर कोल्डिंक कंपनी के मुख्य कार्यालय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई युवक का कहना है कि इलाज में खर्च के साथ उनको मानसिक रूप से परेशानी उठानी पड़ी।

 

मोहल्ला मर्दन नाका के ढीमर मोहल्ला निवासी मनीष कश्यप के मुताबिक उसने अपने दोस्तों अमित सिंह, संदीप चौरसिया, नासिर अहमद और राशिद अहमद के साथ काले कुआं में स्थित बेकरी शॉप से कोल्ड्रिंक लिम्का की 5 बोतल लीं।

 मनीष कश्यप और अमित सिंह ने कोल्ड ड्रिंक बोतल का ढक्कन खोलकर पी लिया।

  मनीष कश्यप को उल्टियां होना शुरू हो गई और वह कुछ देर में बेहोश होकर गिर गया साथ मौजूद दोस्तों ने देखा तो बोतल के मांस के टुकड़े दिखे 3 बोतलों में नजर आए।

   एक बोतल अभी भी सील पैक रखी है उसी दिन शाम 8:30 बजे कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मामले की शिकायत की गई साथ ही ईमेल के माध्यम से लिम्का कोलड्रिंक की फोटोग्राफ के साथ शिकायती पत्र दिया गया कंपनी की ओर से कोई सकारात्मक जवाब न मिलने पर पीड़ितों ने माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया कोर्ट के आदेश पर फैजाबाद में स्थित कोको कोला कंपनी के अधिकारी के खिलाफ शहर कोतवाली नगर बांदा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

 

 

Related posts

रैपिड रेल प्रोजेक्ट में नौकरी का मौका: गाजियाबाद में एक जुलाई को रोजगार मेला, ITI और बीटेक छात्र कर सकते हैं आवेदन

cradmin

रामपुर में जरी और पैचवर्क का प्रशिक्षण शुरू: एमपी सिंह बोले- एक जनपद एक उत्पाद योजना से अपने हुनर को दें नई उड़ान

cradmin

मुझे मेरी मॉ से बचा लो: सात साल की बच्ची का वीडियो वायरल, होम वर्क पूरा नहीं करने पर गरम चिमटे से मारती है मॉ

cradmin

Leave a Comment